पटना । विजयादशमी यानि बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन। भावुक माहौल में माता की विदाई की तैयारी चल रही है। इस क्रम में कई जगहों पर बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेला कर अखंड सौभाग्य का वरदान माता से मांगा। पटना में कई जगहों पर सिंदूर खेला का आयोजन किया गया। सजी-धजी महिलाओं ने एक-दूसरे को सुहाग का प्रतीक सिंदूर लगाकर इस रस्म को पूरा किया। शहर के भिखना पहाड़ी, कंकड़बाग समेत कई जगहों पर इसका आयोजन किया गया। पटना सिटी के गौरीशंकर कॉलोनी स्थित गुलजारबाग सांस्कृतिक परिषद बंगाली अखाड़ा, मारूफगंज बड़ी देवी जी तथा विवेकानंद कॉलोनी में भी इसका आयोजन किया गया।
पटना सिटी में किया गया माता का भव्य शृंगार
गुलजारबाग सांस्कृतिक परिषद बंगाली अखाड़ा, मारूफगंज बड़ी देवी जी तथा विवेकानंद कॉलोनी में दुर्गापूजा महोत्सव के अंतिम दिन सुबह से ही शुभ विजया का उद्घोष गूंजने लगा। विधि विधान से पूजा विशेष पूजन के बाद माता का भव्य शृंगार किया गया। लाल पाड़ की साड़ी, हाथों में पूजा की थाली और चेहरे पर सिंदूर का लेप। हर जुबां पर मां दुर्गा की महिमा को बखान करते बोल। बंगाली समाज की महिलाओं ने मां को सिंदूर अर्पित कर सुहाग की लंबी उम्र की कामना की। इसके बाद सिंदूर खेला का उल्लास उमड़ पड़ा। परंपरागत ढाक की थाप ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया। महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर पर्व की खुशियां मनाई।