नई दिल्ली । झाड़ौदा कलां स्थित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों के लिए आयोजित पासिंग आउट परेड में पहुंचे दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि दिल्ली में सक्रिय बदमाशों के गिरोह पर नकेल कसने के लिए जरूरत पड़ने पर दिल्ली पुलिस हरियाणा व उत्तर प्रदेश(यूपी) पुलिस का सहयोग लेगी।
संगठित अपराध पर लगेगी लगाम
देश की राजधानी में गैंगवार जैसे संगठित अपराध को किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने बदमाशों के कुछ ऐसे गिरोहों को चिन्हित किया है, जो सक्रिय हैं। ये ऐसे गिरोह हैं जिनके सरगना जेल में हैं, लेकिन वे बाहर मौजूद अपने गुर्गों को वारदात के लिए निर्देश देते रहते हैं। अब जिन मामलों में ऐसे बदमाशों की संलिप्तता पाई जाएगी, उनके खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
अपराधियों के मन में हो पुलिस का खौफ
आयुक्त ने पासिंग आउट परेड में प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ होना चाहिए। आयुक्त ने कहा कि सीआरपीसी कानून के तहत पुलिस को काफी शक्तियां मिली हैं। पुलिस को इन शक्तियों का सदुपयोग करना चाहिए ताकि आम जनता की परेशानियां दूर हों। खासकर महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों के प्रति पुलिस का व्यवहार बेहद उम्दा होना चाहिए।
पुलिस भी बदले जांच के तरीके
आयुक्त ने कहा कि आजकल अपराधी वारदात को अंजाम देने के तौर तरीके लगातार बदलते रहते हैं। पुलिस भी अपराधियों की धड़पकड़ या मामलों की तफ्तीश करने के तौर तरीकों को उसी रफ्तार से बदले, बल्कि उसने एक कदम आगे रहे। पासिंग आउट परेड के बाद दिल्ली पुलिस में 381 सब इंस्पेक्टर का जत्था शामिल हो गया। इन 381 सब इंस्पेक्टरों में एक शख्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अंग्रेजी में पीएचडी की है। पांच ऐसे हैं जिन्होंने एमटेक की पढ़ाई की है। एमबीए की डिग्री हासिल कर दिल्ली पुलिस में शामिल होने वाले चार सब इंस्पेक्टर हैं।