नायपीताव । म्यांमार सेना और विद्रोही समूहों के बीच सागाईंग क्षेत्र में हो रहे संघर्ष में कम से कम 30 जुंटा सैनिकों की मौत हो गई है। खबर हैं कि यह लड़ाई तब हुई जब जुंटा सैनिकों ने क्षेत्र में विद्रोहियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन लांच किया है।पीपुल्स डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘सोमवार की सुबह एक सैन्य काफिले ने पेल टाउनशिप के बाहर बारूदी सुरंग की चपेट में आने से एक सीनियर कमांडर सहित कम से कम 30 सरकारी सैनिकों की मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि हम रविवार से काफिले के साथ उनके आने का इंतजार कर रहे थे। सीनियर कमांडर 23 बड़े वाहनों के बीच में एक छोटी कार में सवार थे।उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। बता दें कि म्यांमार की सेना को सागाईंग क्षेत्र में सबसे मजबूत प्रतिरोध का सामना करना पड़ा रहा है, यहां विद्रोहियों और सैनिकों के बीच लगातार खूनी जंग जारी है।