श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) स्थित शोपियां (Shopian) के केशवा (Keshwa) में तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. कश्मीर पुलिस के अनुसार, कल रात आतंकी द्वारा एक नागरिक पर गोली चलाने की घटना के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू किया. आतंकी की पहचान अनायत अशरफ के तौर पर हुई है. कश्मीर पुलिस ने बताया कि बीती रात आतंकी अनायत अशरफ ने जीवर हमीद भट पर गोली चलाई. गोली लगने के बाद भट गंभीर रूप से घायल हो गया और अभी भी अस्पताल में भर्ती है. बताया गया कि अनायत अन्य लोगों को भी धमकी देता था.
पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि अनायत अपने गांव और उसके आसपास के अन्य लोगों को भी अपने अवैध हथियारों से धमकाता था. भट पर हमला होने के बाद कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई. इसके बाद आतंकी की तलाश के लिए गांव की घेराबंदी हुई. पुलिस ने बताया कि टारगेट एरिया के आस-पास के घरों से सभी निवासियों को निकाला गया.
आतंकी को पूरी रात आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुठभेड़ के दौरान आतंकी को मार गिराया गया. उसके पास से एक पिस्टल और गोला बारूद भी बरामद किया गया है.
शोपियां में तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया
सितंबर 23, 2021
0
Tags