भरतपुर |पूर्वी राजस्थान के भरतपुर शहर से शर्मनाक और दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक आदतन शराबी ने नशे में चूर होकर अपनी मां को छत पर ले जाकर वहां से धक्का दे दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना भरतपुर शहर के वार्ड नंबर 40 की है. पुलिस ने शव को वहां से उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी है लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
पुलिस के अनुसार यहां के बी नारायण गेट स्थित गुरुद्वारे के पास रहने वाला युवक शेरू आदतन शराबी है. वह शराब पीकर आये दिन घर में झगड़े-फसाद करता है. शराब की लत के कारण उसकी मां हुकमी बाई उसे टोकती रहती थी. इस पर वह मां से झगड़ा करता था. लेकिन रविवार रात को तो उसने सभी हदें लांघ दी. रात करीब10 बजे शेरू ने शराब के नशे में फिर से मां के साथ झगड़ा किया. बाद में मां को छत पर ले जाकर नीचे धक्का दे दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर आसपास के लोग वहां पहुंचे. हालात को भांपकर शेरू मौके से फरार हो गया. बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी