रायपुर| छत्तीसगढ़ में राजिम कस्बा मंड़ी में मंगलवार को 15 हजार से अधिक किसानों को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने 'तीन-टी' का फॉर्मूला दिया। इस सभा में भीड़ इतनी थी इसे छत्तीसगढ़ में किसानों की सबसे बड़ी किसान महापंचायत कहा जा सकता है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, पिछले 10 महीनों से हम किसान आंदोलन को चला रहे हैं। किसानों ने जमीन पर अपनी पकड़ और ताकत दिखा दी है। लेकिन केंद्र सरकार अभी भी तकनीक और सोशल मीडिया में हमसे मजबूत है। ऐसे में अब युवाओं को यह मोर्चा संभालना होगा। इसके लिए हमें तीन टी पर ध्यान रखना है। पहला- खेत में किसान का ट्रैक्टर, दूसरा- सेना में किसान के बेटे का टैंक और तीसरा- ट्वीटर पर किसान के हित की बात।
टिकैत ने कहा- सरकार नहीं थी, नहीं है और आगे नहीं रहेगी
टिकैत ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार झूठ बोलती है। उसने कहा, एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) थी, है और रहेगी, लेकिन सभी फसलों को एमएसपी मिलती नहीं है। हम भी कहेंगे कि सरकार नहीं थी, नहीं है और नहीं रहेगी।सरकार को चेतावनी देते हुए टिकैत ने कहा, केंद्र सरकार ने अगर तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए तो हर राज्य की राजधानी को दिल्ली बना दिया जाएगा। जो राज्य सरकार किसान का साथ नहीं देगी, उसका चेहरा नहीं बनेगी उस राज्य और राजधानी को भी दिल्ली बनाने में देर नहीं लगेगी। टिकैत ने कहा, याद रखिए अगर यह आंदोलन असफल हुआ तो फिर इस देश में कोई आंदोलन नहीं हाे पाएगा।