रायपुर | रायपुर के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले बदलाव आया है। आज यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 47,120.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेटे सोने का भाव 43,193.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
कल की तुलना में सोना आज 630.0 रुपये गिरा।
सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 62,190.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। कल सफेद धातु की कीमत 62,590.0 रुपये थी।
गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें। हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जिनता आभूषण पर लिखा है। हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है।