भोपाल : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि फाईलेरिया रोग से प्रदेश को मुक्त करेंगे। स्वास्थ्य विभाग फाईलेरिया रोग से प्रभावित जिलों में पूरे जन-समूह को फाईलेरिया निरोधक दवाई की खुराक देने का अभियान (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) संचालित कर रहा है। सोमवार को दतिया जिले में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान का शुभारंभ किया गया है। एक सप्ताह तक यह अभियान जारी रहेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने दतिया जिले में वर्चुअली अभियान की समीक्षा करने के बाद यह बात कही।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि इस माह दतिया और छतरपुर जिले में फाईलेरिया मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान संचालित किया जा रहा है। दतिया में सोमवार 20 सितंबर से अभियान शुरू किया गया है। छतरपुर जिले में 27 सितंबर से अभियान शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान में जिले के 2 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को डीईसी और अल्बेन्डाजोल दवाई की खुराक दी जा रही है। दतिया जिले में 3 हजार टीमें इस कार्य को कर रही हैं। फाईलेरिया निरोधक दवाई की खुराक देने वाली टीमों के कार्य की मॉनिटरिंग के लिये 300 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया से वर्चुअली संवाद कर अभियान की समीक्षा की।