अहमदाबाद । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिंदुत्व का मतलब दार्शनिक अलौकिक और राष्ट्रीयता है। गुजरात की तीन दिल से यात्रा पर सूरत पहुंचे मोहन भागवत ने प्रबुद्ध जन गोष्टी में स्थानीय लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि हिंदुत्व एक वृहद तथा समावेशी विचार है। हिंदुत्व अपने आप में एक परिपूर्ण विचारधारा है। सिंधु नदी से दक्षिण में हिंद महासागर के समुद्र तट तक रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं। दार्शनिक अलौकिक एवं राष्ट्रीयता की सही व्याख्या ही हिंदुत्व है।
मोहन भागवत मंगलवार से गुरुवार तक गुजरात में रहेंगे तथा सामाजिक राजनीतिक धार्मिक सांस्कृतिक आर्थिक जगत के विविध लोगों से उनकी मुलाकात होगी। गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में भागवत की यात्रा के कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।
इससे पहले मोहन भागवत कई अवसरों पर यह कह चुके हैं कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं इसके अलावा कुछ समय पहले उन्होंने हिंदुत्व पर ही एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था की भारत के हिंदू व मुसलमान का डीएनए एक है। भागवत के इस बयान को लेकर कई संगठनों व उनके नेताओं की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की गई थी। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गत दिनों भागवत के डीएनए वाले बयान पर कहा था कि इस मुद्दे पर एक बहस होनी चाहिए तथा राष्ट्रीय स्तर पर संघ व अन्य विचारधारा के संगठनों के नेताओं को चर्चा करनी चाहिए।
गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं तथा भाजपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी तथा एआईएमआईएम अपनी अपनी ओर से चुनाव की तैयारियों में लगे हैं। ओवैसी पिछले दिनों ही गुजरात की यात्रा पर थे वह साबरमती जेल में बंद माफिया डान अतीक अहमद से मिलने जाना चाहते थे लेकिन गुजरात पुलिस ने इसकी मंजूरी नहीं दी थी।
अहमदाबाद महानगरपालिका के कांग्रेस पार्षद शहजाद खान ने उनसे होटल पहुंचकर मुलाकात की जिसके बाद कांग्रेस पार्षदों के ए आई एम आई एम में शामिल होने की चर्चाएं शुरू हो गई थी। गांधीनगर में अगले रविवार को महानगर पालिका का चुनाव होगा हाल प्रमुख दल इस चुनाव में जुटे हुए हैं। कांग्रेस भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी के मैदान में आ जाने से गांधीनगर महानगर पालिका का चुनाव त्रिकोणीय बन गया है।