जयपुर । शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में महात्मा गांधी विद्यालय में कक्षा-कक्षों का शिलान्यास, उप जिला अस्पताल में भामाशाह बलबीर सारण द्वारा 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित प्रवेश द्वार, विश्राम स्थल, ओटी मशीन एवं जल सुविधा का लोकार्पण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रदेश में एक मॉडल बना है जिसमें 75 हजार छात्र-छात्राएं वर्तमान में अंग्रेजी माध्यम से नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे है।
शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में तीन कक्षा-कक्ष भामाशाह दिनेश सोमानी ने बनाये है जिसका शिलान्यास किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां पर लगभग 850 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है उनके अध्ययन के लिए विद्यालय को दो पारियों में संचालित किया जायेगा ताकी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय में स्टाफ की आवश्यकता होगी तो स्टाफ और छात्र संख्या के अनुपात में सरकारी नियमानुसार लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में आवश्यकतानुसार तीन कक्षा-कक्ष और स्मार्ट क्लास रूम और तीन कक्षा-कक्ष डीएमएफटी कोष से जिला कलेक्टर से स्वीकृत करवाये जायेंगे। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने विद्यालय में 10 लाख रूपये की राशि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से फर्नीचर के लिए दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में एक करोड़ रूपये के विकास कार्य इस वर्ष करवाये जायेंगे। विद्यालय में पेयजल टंकी, कक्षा-कक्ष आवश्यकतानुसार बनाये जायेंगे। उन्होंने 10 लाख रूपये की राशि विद्यालय में खेल मैदान के लिए स्वीकृत की।