मेलबर्न| ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बुधवार सुबह शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों के कारण मेलबर्न शहर की कई इमारतों को नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि कई घरों की दीवारें टूट गईं और लोग दहशत में घर से बाहर निकल आए।
रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप इतना तेज था कि उत्तर-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर में झटके कई किलोमीटर तक महसूस किए गए।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का कहना है कि भूकंप से किसी गंभीर नुकसान की सूचना नहीं मिली है और न ही किसी के हताहत होने खबर है। बता दें, अभी तक ऑस्ट्रेलिया के ब्रूम में 2019 में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था, इसके झटके 210 किलोमीटर तक महसूस किए गए थे।
भूकंप के झटकों से कांपा मेलबर्न, इमारतों को हुआ नुकसान
सितंबर 23, 2021
0
Tags