भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जन-कल्याण और सुराज अभियान में 21 सितंबर को खण्डवा जिले के पंधाना में लाड़ली लक्ष्मी योजना में 75 हजार 961 बालिकाओं को 21 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति और प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना के अंतर्गत 25 हजार गर्भवती एवं धात्री माताओं को 5 करोड़ रूपये की मातृत्व सहायता राशि का वितरण करेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 32 जिलों के 103 आँगनवाड़ी केन्द्रों के नवनिर्मित भवनों और 52 जिलों की 10 हजार पोषण वाटिका का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही 22 जिलों के 10 हजार गंभीर कुपोषण से सामान्य पोषण श्रेणी में आये बच्चों की माताओं को पोषण अधिकार सूचना-पत्र भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किया जाएगा।
जन-कल्याण एवं सुराज अभियान में मुख्यमंत्री श्री चौहान देंगे अनेक सौगातें
सितंबर 21, 2021
0
Tags