जयपुर । राजस्थान में मानसून जाते-जाते सूखे पड़े पश्चिमी राजस्थान पर मेहरबान दिख रहा है। बीते 2-3 दिनों से लगातार पश्चिमी राजस्थान के क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे के दौरान बाड़मेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, जैसलमेर जिलों में अच्छी बारिश हुई। इसके कारण बीसलपुर, जवाई बांध का जलस्तर बढ़ा है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि कल भी प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों के साथ ही पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में भी तेज बारिश हो सकती है। जवाई बांध में लगातार जल स्तर बढऩे से अभी के लिए वाटर ट्रेन का संकट का टल गया है। बताया जा रहा है कि अभी तक करीब तीन महीने का पानी आ चुका है। आबादी के हिसाब से यह कम है, लेकिन कैचमेंट एरिया में बारिश के बाद जल स्तर बढऩे की भी संभावना है। बीसलपुर में भी लगातार पानी की आवक जारी है। इससे जयपुर, अजमेर और टोंक जिले के लोगों को थोड़ी राहत मिली है। बारिश की स्थिति देखे तो माउंट आबू, निम्बाहेड़ा और भीलवाड़ा में बीते 24 घंटे के दौरान करीब 3 इंच बारिश हुई। तेज बारिश के कारण यहां बरसाती नदियों और नालों में पानी की आवक बढ़ गई। भीलवाड़ा क्षेत्र में अच्छी बारिश के कारण बनास और अन्य सहायक नदियों में पानी आने से बीसलपुर बांध का जलस्तर तेजी से बढऩे लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान बांध का गेज 310.95 से बढक़र 311.05 आरएल मीटर (10 सेमी.) बढ़ गया। वहीं बांध में पानी के लिए आवक बढ़ाने वाली प्रमुख नदी त्रिवेणी अभी 3.90 मीटर पर बह रही है। इसके चलते बांध में अभी भी 1695 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। चित्तौडग़ढ़ क्षेत्र में भी तेज बारिश के बाद गंभीरी बांध का जलस्तर बढऩे के बाद बांध से पानी छोडऩा शुरू कर दिया है।
जवाई बांध में पानी की आवक से वाटर ट्रेन का संकट टला
सितंबर 24, 2021
0
Tags