जीव और वनस्पति का दुश्मन विलायती बबूल प्रोसोफिस जूली फ्लोरा
- जाकिर हुसैन
विलायती बबूल ऑस्ट्रेलिया से इसका बीज लाया गया था आज विलायती बबूल इतना फैल गया कि अन्य जीव जंतु बस प्रजातियों को धीरे धीरे समाप्त करता जा रहा है इस बबूल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इसे बड़े पैमाने पर मुहिम चलाई इसके हवाई जहाज से बीज छिड़काव किए गए तथा बीज संग्रह कर प्लांटेशन किए गए।
इस बबूल की यह खासियत होती है के यह जहां लगता है वहां दूसरी प्रजाति खत्म हो जाते हैं और यह ऐसा विचित्र पौधा है इसको काटो को 10 पौधा और पैदा हो जाते हैं राक्षसों की तरह जिसके कारण इसके जंगल के जंगल बन गए हैं इससे वन विभाग की लाज भी बची हुई है। किंतु इसका दुष्परिणाम यह हुआ के जहां इसका जंगल बनता है वहां दूसरी प्रजाति नहीं लग सकती इसके कारण प्रजातियों का तो बिनाश हुआ ही है साथी साथ इसका कांटा इतना जबरदस्त होता है कि इसमें जंगली जीव जंतु भी प्रेम से नहीं रह सकते(1)इस प्रजाति के कारण देशी पेड़ पौधों की लगभग 500 प्रजाति जैसे ,खेजडी,अन्तमूल, केम, जंगली कदम,कुल्लू आंवला, हींस,करील, लसोड़ा,गुगल आदि! संकट में लुप्त होने की कगार पर हैं
(2)यह कांटेदार वृक्ष न तो लोगों के उपयोग का है और नहीं जंगली जीव जंतुओं के अनुकूल
(3)इसके कारण पक्षियों की प्रजातियों में भी कमी आयी है ! (4)देशी जानवर और पौधों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है जिसके चलते जैवविविधता में भी निरंतर कमी आ रही है
इस बबूल के बीज ऑस्ट्रेलिया से इसलिए लाए गए थे ऊसर और बंजर, दलदली जमीन में लगाने के लिए किंतु आज यह पेड़ गांवों में खेतों में बीहड़ों में जंगलों में सभी जगह विद्यमान हो गया है जिसके कारण जड़ी बूटी अन्य वनस्पति और जीव जंतु खतरे के घेरे में आते चले जा रहे हैं राजस्थान सरकार तो इस पौधे को जंगलों से नष्ट करवा रही है उसकी जगह अन्य पौधे औषधि और इमारती पौधे फल वाले पौधों को रोहित कर रही है जिससे लोगों की आजीविका सुनिश्चित हो तथा इमारती लकड़ी फल औषधियां प्राप्त हो यह पौधा ना तो इमारती लकड़ी दे सकता है ना कोई फल फूल देता है और यह ऐसा अतिक्रमण करता है कि खुद के जंगल बना लेता है इसके वजह से हमारी बेशकीमती जमीन प्रभावित हो रही है साथी साथ जंगली जीवो वनस्पतियों औषधि पौधों पर खतरा मंडरा रहा है इन सारी चीजों को देखते हुए इसका प्लांटेशन इसका संरक्षण और संवर्धन न करते हुए इसे समाप्त करने का प्रयास कर इसके स्थान पर आजीविका सुनिश्चित करने वाले पौधे इमारती लकड़ी पैदा करने वाले पौधे फल देने वाले पौधे लगाने की मुहिम हम आप और सरकार को करने की आवश्यकता है।