भोपाल : पन्ना जिले की पवई तहसील के ग्राम बराहो में एक युवती की आँखों में बलपूर्वक तरल पदार्थ डाले जाने की घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। पीड़िता को उपचार के लिये चित्रकूट अस्पताल में दाखिल कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार युवती की आँखें सामान्य हैं।
पन्ना कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र से प्राप्त जानकारी अनुसार गुड़िया बाई पिता फुंदर के साथ हुई घटना के आरोपी सुमेर सिंह पिता बहादुर सिंह एवं गुल्ली राजा उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया गया है। चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय में पीड़िता के नि:शुल्क चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।
चित्रकूट अस्पताल के डॉ. गौतम के अनुसार पीड़ित युवती की दोनों आँखें और दृष्टि-क्षमता पूरी तरह सुरक्षित है। एक आँख बिल्कुल ठीक है, दूसरी आँख 5 प्रतिशत तक चोटिल है, जो शीघ्र ही ठीक हो जाएगी। पीड़िता को अस्पताल में ऑब्ज़र्वेशन में रखा गया है। जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई है।