लुधियाना। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पंजाब के लोगों के साथ दूसरी गारंटी की घोषणा करने लुधियाना आ रहे हैं। आप के प्रदेश प्रमुख भगवंत मान ने बुधवार को केजरीवाल लुधियाना में उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे इसकी जानकारी ट्वीटर के जरिए सांझा की। लेकिन आप की स्थानीय इकाई इस पर अब भी चुप्पी साधे हुए है।
आम आदमी पार्टी का कोई भी स्थानीय नेता केजरीवाल की उद्यमियों के साथ बैठक की पुष्टि नहीं कर रहा है। यहां तक कि आप के लुधियाना संसदीय क्षेत्र के इंचार्ज व प्रदेश सह सचिव अमनदीप मोही का कहना है कि केजरीवाल 30 सितंबर को इसी कार्यक्रम की जानकारी देगे। अब सवाल यह उठता है कि जब अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम उद्यमियों से मीटिंग का भी है तो इसे गुप्त क्यों रखा जा रहा है।
स्थानीय इकाई की तरफ से मीडिया को यह जानकारी दी गई थी कि केजरीवाल लुधियाना में 30 सितंबर को सिर्फ मीडिया से ही बातचीत करेंगे और उसी दौरान लुधियाना में दूसरी गारंटी की घोषणा करेंगे। आप नेता अमनदीप मोही के इस बयान के तुरंत बाद ही भगवंतमान ने ट्वीटर के जरिए मीटिंग की जानकारी दी और बताया कि केजरीवाल 29 सितंबर को ही लुधियाना में आ जाएंगे।
आप के प्रदेश प्रवक्ता अहबाब ग्रेवाल भी केजरीवाल की उद्यमियों के साथ बैठक की बात कबूल कर चुके हैं। इसके बावजूद स्थानीय इकाई की तरफ से केजरीवाल की बैठक के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है। दरअसल आप नेता इसलिए केजरीवाल की बैठक के बारे में नहीं बता रहे हैं कि उन्हें डर है कि किसान इसका विरोध न करें। क्योंकि आम आदमी पार्टी ने किसानों के साथ हुई बैठक में कहा था कि वह राज्य में चुनाव से संबंधित कोई भी रैली, मीटिंग या कार्यक्रम नहीं करेंगे।