आरपीएल के फील्ड सर्वे एनुमिरेटर के प्रमाण पत्र वितरित
सीएससी सेंटर जैन स्किल इंडिया में हुआ आयोजन
सीएससी सेंटर जैन स्किल इण्डिया में आरपीएल के प्रशिक्षनार्थी |
मंडीदीप- रायसेन जिले के ओद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में जैन स्किल इंडिया सेंटर पर आरपीएल के फील्ड सर्वे एनुमिरेटर के प्रमाण वितरित किये गए। सी एस सी संचालक आकाश कुमार जैन ने इस अवसर पर समस्त प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासन की आगामी योजनओं में आपको इस प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आरपीएल के फील्ड सर्वे एनुमिरेटर के प्रमाण पत्र का वितरण कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से माक्स, 2 गज की दूरी, सैनिटाइजर आदि का उपयोग करते हुए किया गया।
यह प्रशिक्षण कॉमन सर्विस सेंटर के प्रदेश प्रमुख कमलेश बंजरिया एवं आईपीएल प्रमुख अतुल साहू के मार्गदर्शन में करवाया गया।