गुजरात |बीजेपी की 'बी टीम' कहे जाने पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। गुजरात पहुंचे ओवैसी ने यहां एक प्रेसकॉन्फ्रेंस में कहा कि हम लोग 2019 में तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़े। हैदराबाद, औरंगाबाद और किशनगंज बिहार। तीनों पर जीते। अमेठी में राहुल गांधी के पूर्वजों की सीट थी, वहां तो हमारा कोई उम्मीदवार नहीं था। वहां राहुल गांधी चुनाव क्यों हार गए? वह वायनाड से चुनाव जीते, जहां 30 पर्सेंट मुसलमान है।
BJP की 'बी टीम' कहे जाने पर ओवैसी का कांग्रेस पर पलटवार- अमेठी में क्यों हारे राहुल गांधी
सितंबर 22, 2021
0
Tags