नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के मामले 30 हजार के पार बने हुए हैं. बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 31 हजार 382 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 318 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 3 लाख 162 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 35 लाख 94 हजार 803 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक कुल 4 लाख 46 हजार 368 मरीज जान गंवा चुके हैं.केन्द्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि देश की कुल वयस्क आबादी (18 साल से ज्यादा आयु वाले) में से कम से कम 66 प्रतिशत लोगों ने कोविड-19 टीके की एक खुराक जरूर लगवा ली है. वहीं 23 प्रतिशत हिस्से ने दोनों खुराक लगवायी हैं. यहां संवाददाता सम्मेलन में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि टीके की 63.7 प्रतिशत खुराक ग्रामीण क्षेत्रों में जबकि 35.4 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में लगायी गयी हैं. उन्होंने बताया कि वहीं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की श्रेणी में नहीं आने वाले कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर 68.2 लाख खुराक लोगों को लगायी गयी हैं.
महाराष्ट्र में 61 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 3,320 नये मामले आए, वहीं संक्रमण से और 61 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 65,34,557 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 1,38,725 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 4,050 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है. राज्य में अभी तक कुल 63,53,079 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. महाराष्ट्र में फिलहाल कोविड-19 के 39,191 मरीजों का इलाज चल रहा है.
केरल में 19 हजार से ज्यादा नए मामले
केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 19,682 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,79,310 हो गई. राज्य में इसके अलावा महामारी से 152 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 24,191 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,510 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 43,94,476 हो गई है. विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,60,046 है.
दिल्ली में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं
दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 48 नए मामले सामने आए और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर मामूली रूप से बढ़कर 0.07 प्रतिशत हो गयी. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से केवल तीन मरीजों की मौत हुई है. ये मौतें सात, 16 और 17 सितंबर को हुई थी. दिल्ली में कोविड-19 के कारण अब तक 25,085 लोगों की मौत हो चुकी है.