पानीपत| कोरोना का कहर थमा भी नहीं है कि अब डेंगू अपने पैर पसारने लगा है और लोगों को मौत के मुंह में ले रहा है. ताजा मामला पानीपत के विजयनगर का है, जहां डेंगू के कहर से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. नाबालिग सगे दोनों भाइयों की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है. परिजनों ने बताया 1 हफ्ते पहले बड़े बेटे कृष की मौत हुई थी. उस सदमे से परिवार निकला भी नहीं था कि 1 हफ्ते के बाद दूसरे बेटे को डेंगू ने अपने जाल में फंसाया और मौत के घाट उतार दिया.
परिवार ने दोनों होनहार बेटों की मौत के पीछे सरकार व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे विजयनगर में गंदगी का आलम है. नगर निगम ने प्रशासन सफाई नाम की कोई चीज यहां देखने को नहीं मिलती है. बार-बार गुहार लगाने के बाद भी कोई नेता व प्रशासनिक अधिकारी सफाई नहीं करवाता.
डेंगू और मलेरिया बुखार ने पैर पसारने शुरू किए
वहीं दो बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद भी टूटी और खबर मिलते ही परिवार से मिलने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. पूरे विजयनगर में डेंगू की जांच पड़ताल की साथ ही आसपास खड़े गंदे पानी व घरों की टंकियों में दवाई डलवाई गई. बता दें कि जिला में डेंगू और मलेरिया बुखार ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इस सीजन में डेंगू के सात केस पॉजिटिव मिल चुके हैं. पांच केस तो सितंबर में ही मिले हैं. वहीं मलेरिया के दो केस मिल चुके हैं.
डीएमओ ने कही ये बात
वहीं जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) एवं डिप्टी सिविल सर्जन डा. सुनील संडूजा ने बताया कि दोनों भाइयों की मौत डेंगू से कंफर्म नहीं है. निजी अस्पतालों में कार्ड टेस्ट किया गया था, वह मान्य नहीं है. डेंगू कंफर्म के लिए एनएन-1 टेस्ट या एलाइजा टेस्ट कराया जाता है.