नई दिल्ली । देश में कोरोना से राहत का दौर लगातार जारी है। बुधवार को आए आंकड़ों में बीते एक दिन में महज 18,870 नए कोरोना केस ही मिले हैं। इसके अलावा 378 लोगों की इस दौरान मौत हो गई है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब कोरोना के नए केस 20,000 से भी कम पाए गए हैं। यही नहीं इसी अवधि में 28,178 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं। इसके चलते एक्टिव केसों में भी कमी का दौर जारी है। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 2,82,520 ही रह गई है। यही नहीं आने वाले दिनों में इसमें और कमी आने की संभावना है। केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी कोरोना केसों में कमी के चलते यह स्थिति देखने को मिल रही है। दरअसल बीते दिनों केरल में केसों की संख्या लगातार अधिक बनी हुई थी, जिसके चलते राष्ट्रीय स्तर पर आंकड़ा बढ़ गया था। एक तरफ नए केसों में कमी और तेजी से बढ़ रहे वैक्सीनेशन के चलते स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। अब तक 88 करोड के करीब कोरोना टीके देश भर में लगाए जा चुके हैं। केंद्र सरकार ने इस साल के अंत तक सभी वयस्कों को कोरोना टीका लगाने की बात कही है। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में कोरोना केसों में और कमी देखने को मिलेगी। देश भर में अब तक मिले कुल केसों के मुकाबले एक्टिव मामलों का प्रतिशत देखें तो अब यह सिर्फ 0.84% ही रह गया है। यह आंकड़ा मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। एक्टिव केसों की संख्या के लिहाज से देखें तो यह 194 से कम है। रिकवरी रेट तेजी से बढ़ते हुए 97.83% हो गया है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। वीकली पॉजिटिविटी रेट बीते 96 दिनों से लगातार 3 फीसदी से कम बना हुआ है। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट 1.25 पर्सेंट है, जो बीते एक महीने से 3 फीसदी से कम पर बना हुआ है।