लखनऊ । दादरी के पीजी कॉलेज में लगी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर नाम को लेकर मामला मंगलवार को फिर गरमा गया। शिलापट में ‘गुर्जर’ शब्द पर लगी काली पट्टी को किसी ने सोमवार रात हटा दिया। मंगलवार तड़के राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर ने प्रतिमा पर फूल चढ़ाते हुए फोटो को सोशल मीडिया पर डाला। उसके बाद सपा नेता ने शिलापट पर लिखे भाजपा नेताओं के नाम पर रंग लगा दिया। पुलिस ने डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुबह सांसद सुरेंद्र नागर दादरी के पीजी कॉलेज पहुंचे और सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। उन्होंने सत्यमेव जयते लिखकर इसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाली, जिसमें शिलापट पर गुर्जर शब्द दिख रहा था। कुछ ही देर में यह फोटो वायरल हो गई। उसके बाद सपा के श्याम सिंह भाटी, दीपक नागर समेत अन्य नेता वहां पर पहुंचे और उन्होंने प्रतिमा को गंगाजल से धोकर फूल चढ़ाए। इसके बाद शिलापट पर लिखे नामों में से मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री, राज्य़सभा सांसद सुरेन्द्र नागर, विधायक तेजपाल नागर और रामचन्द्र वर्मा के नाम पर रंग लगा दिया। सपाइयों ने इसकी फोटो को सोशल मीडिया पर डाल दिया। प्रतिमा के शिलापट से छेड़छाड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने रंग हटवाया और शिलापट को साफ कराया। इसके बाद प्रतिमा के पास बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई। एहतियात के तौर पर फिलहाल किसी को भी प्रतिमा तक जाने की इजाजत नहीं है। मंगलवार को हुए घटनाक्रम से स्थानीय विधायक तेजपाल नागर ने पूरी तरह से दूरी बनाए रखी। उन्होंने लखनऊ में शासन के अधिकारियों और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना से मुलाकात की।
सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के शिलापट से छेड़छाड़ 150 पर केस दर्ज
सितंबर 30, 2021
0
Tags