रिटायर व्याख्याता मोकाती का निधन
सत्यनारायण मोकाती |
हरदा। यहां स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पहले बैच के होनहार छात्र और इसी संस्थान में लगातार 2014 तक 42 साल वरिष्ठ व्याख्याता के रूप में सेवारत रहे सत्यनारायण मोकाती का शनिवार को असामयिक निधन हो गया 72 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे 2014 में कॉलेज से सेवानिवृत्त हुए,तभी से समाज सेवा और रचनात्मक कार्यों में लगे हुए थे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बालक बालिकाओं के स्वरोजगार और पढ़ाई लिखाई के मामले में आर्थिक सहयोग के लिए स्कॉलरशिप और समाज की तरफ से मदद करते हुए कोष स्थापित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है शनिवार को उनके निधन की खबर से शिक्षा जगत में शोक छा गया। शाम को नर्मदा तट स्थित रेवा आश्रम में उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों समाज के पदाधिकारियों और शिक्षकों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।
।