दूसरा सावन सोमवार शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
गुंजे हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारे
मंडीदीप। पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा है । भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने शिव आराधना की । शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी । नगर के स्टेशन रोड हनुमान मंदिर ,बाबा आनंदेश्वर मंदिर, पिपलेश्वर ,शिव शक्ति और खेड़ापति मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्त जलाभिषेक कर विधि-विधान से पूजन अर्चन की । सभी शिवालयों में कोरोना नियमों का पालन कराते हुए मंदिर समितियों द्वारा भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया गया।
मंदिर के मुख्य द्वार से अलग-अलग दो कतारों में भक्तों को दर्शन कराने की व्यवस्था की गई । इस दौरान शिवालयों में ओम नमः शिवाय बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहें । कई भक्तों ने नर्मदा मैया का जल लेकर बाबा का जलाभिषेक किया
भोजपुर में जुटी शिव भक्तों की भीड़:
भगवान भोलेनाथ की आराधना और उपासना का पावन महीने सावन में भक्त श्रद्धालु भोले की भक्ति में लीन है। आज सोमवार को भगवान शिव का विशेष दिन होने कारण शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ जुटी। सबसे अधिक भीड़ शिव धाम भोजपुर में देखी गयी। दिन भर हर हर महादेव तथा ओम नमः शिवाय के जयकारे गुंजायमान हुए। यहां भोले के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचें। वहीं जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्था बनाई की गई । श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 50 - 50 की टोली में भोलेनाथ के दर्शन कराए। इसके बाद अगली टोली को प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं से कोरोना प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का अनिवार्य रूप से पालन कराया गया।
इधर भोजपुर मंदिर के महंत पवन गिरी गोस्वामी ने बताया कि सुबह 5:00 बजे से भगवान भोलेनाथ का हवन पूजन और अभिषेक कर भस्म आरती की गयी। इसके बाद भगवान भोलेनाथ का गेंदा और गुलाब के फूलों के साथ बिल्वपत्रों से विशेष श्रृंगार किया गया। महंत गोस्वामी ने बताया कि कोरोना की लहर धीमी पड़ रही है। इसलिए श्रद्धालुओं को भोले के समीप से गर्भ ग्रह में जाकर दर्शन करने की अनुमति दी गयी।