प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना इमलिया गोंडी में आयोजित निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में राज्यपाल होंगे शामिल

0

 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

इमलिया गोंडी में आयोजित निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में राज्यपाल होंगे शामिल

जिले में 543 उचित मूल्य दुकानों पर 54 हजार से अधिक पात्र परिवारों को प्रदाय किया जाएगा राशन

इमलिया गोंडी में राज्यपाल के आगमन की तैयारी
 मंडीदीप । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 7 अगस्त को जिले की कुल 543 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर लगभग 54 हजार से अधिक पात्र परिवारों को निःशुल्क राशन वितरित किया जाएगा। प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल गौहरगंज तहसील के ग्राम इमलिया गोंडी में आयोजित निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल 7 अगस्त को सुबह 9 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सुबह 10 बजे गौहरगंज तहसील के ग्राम इमलिया गोंडी पहुचेंगे। राज्यपाल सुबह 10.15 बजे कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे। सुबह 10.15 से सुबह 10.55 बजे तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के संबंध में जानकारी दी जाएगी ।  सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे तथा संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे से 12.20 बजे तक योजना के तहत हितग्राहियों को राशन के थैले वितरित किए जाएंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा दोपहर 12.20 बजे से दोपहर 12.25 के मध्य पौधरोपण किया जाएगा। इसके पश्चात वे दोपहर 12.25 बजे से दोपहर 01 बजे के मध्य स्थानीय ग्रामीण के घर भोजन करेंगे। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल दोपहर 01.05 बजे राजभवन भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

हितग्राहियों को पीले चावल देकर किया जा रहा है आमंत्रित

जिले में 543 उचित मूल्य दुकानों पर निःशुल्क राशन वितरण हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। निःशुल्क राशन वितरण हेतु शासकीय अमले द्वारा घर.घर जाकर पीले चावल और आमंत्रण पत्र देते हुए हितग्राहियों को आमंत्रित किया जा रहा है। नागरिकों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने उद्देश्य से एनएफएसए के सभी हितग्राहियों को उनकी पात्रता के अतिरिक्त पॉच किलोग्राम प्रति व्यक्तिए प्रतिमाह निःशुल्क खाद्यान्न वितरण मई 2021 से नवम्बर 2021 तक किया जा रहा है। योजना के संबंध में हितग्राहियों को और अधिक जागरूक बनाने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 07 अगस्त को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर निःशुल्क राशन वितरण किया जाएगा। हितग्राहियों को 10 किलोग्राम राशन के थैले में रखकर खाद्यान्न प्रदान किया जाएगा। रायसेन जिले सहित सम्पूर्ण प्रदेश में सात अगस्त को आयोजित हो रहे निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 बजे वर्चुअली जुड़ेंगे। सभी उचित मूल्य की दुकानों पर उपस्थित हितग्राहियों के साथ इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से भी जन.सामान्य को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !