भाजपा नगर मण्डल की टीम घोषित
राजेश भवरे व अमित जैन बने महामंत्री
21 माह करना पड़ा इंतजार
मण्डीदीप । औद्योगिक नगर में भारतीय जनता पार्टी के शहरी मण्डल कार्यकरिणी घोषणा की गई। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को 21 महीने इंतजार करना पड़ा। भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा की अनुशसा पर मण्डल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव ने नवीन टीम की घोषणा की। जिसमें दो महामंत्री , छह उपाध्यक्ष ,6मंत्री 1 कोषाध्यक्ष ,1 सह कोषाध्यक्ष और एक मीडिया प्रभारी सहित 16 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई ।
महामंत्री के रूप में राजेश भवरे और अमित जैन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई ।
वहीं सुनील वासवानी, रामनिवास पाल, जयपाल राजपूत, संजय त्रिपाठी, गोेकुल सूर्यवंषी और अमर पाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है।जबकि मण्डल कोषाध्यक्ष विनोद जैन व सह कोषाध्यक्ष नारायण साहू को तथा गोपाल तोमर, सुरेन्द्र चौकसे, भूपेन्द्र सिंह, मनोज प्रजापति, सुनील साहू, जयसिंह मीना को मण्डल मंत्री नियुक्त किया गया । साथ ही मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी घनश्याम गोस्वामी को दी गई है। मंडल अध्यक्ष श्रीवास्तव ने बताया कि शेष कार्यकारिणी 1-2 दिन में घोषित कर दी जाएगी ।