निशुल्क ऑपरेशन के लिए 41 मरीजों को सेवा सदन भोपाल भेजा
हरदा - बुधवार को स्वर्गीय बसंत कुमार जी सीहल जी की पुण्य स्मृति में सिहल परिवार हरदा डिग्री कॉलेज एवं सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ भोपाल द्वारा संचालित सेवा सदन आंख जांच केंद्र हरदा द्वारा सुबह 9:00 बजे 41 मरीजों को सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ , भोपाल निशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया।
सेवा सदन आंख जांच केंद्र हरदा के अनुभवी ऑप्टोमेट्रिस्ट राजकुमार किरार द्वारा 46 मरीजों की जांच की गई जिसमें 41 मरीजों को मोतियाबिंद निशुल्क ऑपरेशन के लिए सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़, भोपाल भेजा गया। भोपाल में लोगों के निशुल्क ऑपरेशन होंगे।
राजकुमार किरार ने संस्था के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़, भोपाल संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से गरीब तबके के लोगों के बीच संस्था समाज सेवा कार्य जैसा निरंतर प्रयास करके प्राथमिक नेत्र जांच केंद्रों के माध्यम से लोगों के आंखों की जांच करने के दौरान सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ ,भोपाल बस द्वारा भेजा जाता है जहां नेत्र रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन किए जाते हैं। इस अवसर पर सेवा सदन आंख जांच केंद्र हरदा के ऑप्टोमेट्रिस्ट राजकुमार किरार, आदित्य गोर, आशीष गोर, पूर्व कम्युनिटी मोबिलाइजर पुष्पेंद्र रघुवंशी एवं आसपास के नेत्र रोगी मौजूद रहे। सीहल परिवार एवं स्थानीय हरदा के समाजसेवियों का विशेष योगदान रहा। एवं सेवा सदन आंख जांच केंद्र हरदा के अनुभवी ऑप्टोमेट्रिस्ट मनीष साहू का विशेष योगदान रहा।