32 मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए सेवा सदन भोपाल भेजा
मानव सेवा ही सबसे बड़ा कर्म - अजय मंडलेकर
सिराली- सेवा सदन आंख जांच केंद्र द्वारा गुरुवार को 32 मरीजों को मोतियाबिंद निशुल्क ऑपरेशन के लिए सुबह 9:00 बजे प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र सिराली से सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ , भोपाल अस्पताल भेजा गया। जानकारी देते हुए सेवा सदन आंख जांच केंद्र के कम्युनिटी मोबिलाइजर अजय मंडलेकर ने बताया कि सेवा सदन आंख जांच केंद्र सिराली द्वारा 4 जुलाई को 43 मरीजों के आंखों की जांच की गई जिसमें 32 मोतियाबिंद वाले मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़, भोपाल भेजा गया।
सेवा सदन आंख जांच केंद्र सिराली के ऑप्टोमेट्रिस्ट हरी प्रसाद सेन द्वारा मोतियाबिंद वाले मरीजों के आंखों की जांच की गई, सलाह देते हुए समझाइश दी और कहा सेवा सदन संस्था द्वारा जगह-जगह संचालित आंख जांच केंद्रों के माध्यम से लोगों को प्रतिमाह आंखों की जांच करके निशुल्क ऑपरेशन के लिए बस द्वारा मरीजों को सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़, भोपाल ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन किया जाता है।
इस अवसर पर सेवा सदन आंख जांच केंद्र के कम्युनिटी मोबिलाइजर अजय मंडलेकर, ऑप्टोमेट्रिस्ट हरी प्रसाद सेन, सेंटर सहायक बरखा यादव, शिविर में टीकाराम , रमेश , योगेश गौर, कलाबाई , निर्मला बाई सहित आसपास के ग्रामीण लोग मौजूद रहे।