29 अगस्त को दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर
राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख का विशेष वृतचित्र
रायसेन। आजादी के अमृत महोत्सव और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे ऑईकॉनिक सप्ताह के अंतर्गत दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर रविवार 29 अगस्त 2021 को एक विशेष वृतचित्र पेश किया जा रहा है। दूरदर्शन केन्द्र की समाचार प्रमुख श्रीमति पूजा पी वर्धन ने बताया कि प्रादेशिक समाचार एकांश दूरदर्शन भोपाल की इस खास प्रस्तुति में भारत रत्न नानाजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के तमाम पहलुओं को समाहित किया गया है। राष्ट्रऋ षि नानाजी देशमुख ने ग्रामीण भारत के सर्वांगीण विकास के लिए न केवल योजना बनाई बल्कि उन्हें जमीन पर क्रियान्वित कर साकार स्वरुप भी दिखाया। नानाजी के विचारों ने ग्रामीण भारत को जहां आत्मनिर्भरता की राह दिखाई है वहीं वे सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए भी प्रासंगिक हैं। स्वाधीनता के उत्प्रेरक,स्वावलंबन की राह दिखाने वाले और ग्रामीणों के जीवन के उन्नायक नानाजी देशमुख पर आधारित इस विशेष वृतचित्र में दर्शकों को नानाजी के जीवन से जुड़े कई रोचक संस्मरण जानने को मिलेंगे।