एक दिवसीय दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन
159 ग्रामीण लोगों ने कराई आंखों की निशुल्क जांच
सिराली - आज ग्राम पंचायत कार्यालय जिनबानिया में एक दिवसीय निशुल्क दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत जिनवानिया के सरपंच ने हिरदाराम साहेब एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके एक दिवसीय दिव्यांग शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में दिव्यांग लोगों ने एवं आसपास के ग्रामीण लोगों ने आंखों की निशुल्क जांच कराई।
सेवा सदन आंख जांच केंद्र सिराली के कम्युनिटी मोबिलाइजर अजय मंडलेकर ने कहा सेवा सदन संस्था दिव्यांग लोगों के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते आ रही है। जो गरीब तबके के दिव्यांग लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम संस्था द्वारा किया जा रहा है।
हरि सेन ने 31 दिव्यांगों की जांच के दौरान सलाह दी और कहा सेवा सदन संस्था के माध्यम से जगह जगह निशुल्क दिव्यांग शिविर लगाए जाते है जिसमें दिव्यांगों के आंखों की निशुल्क जांच की जाती है एवं चश्मे का वितरण भी किया जाता है। वही ग्राम जिनवानिया एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 31 दिव्यांग लोग शिविर में शामिल होकर दिव्यांगों ने आंखों की निशुल्क जांच कराई इस दौरान संस्था द्वारा लोगों को बिस्किट, नमकीन, चिप्स के पैकेट का वितरण किया गया। निशुल्क दिव्यांग शिविर में ग्राम पंचायत सरपंच, सेवा सदन आंख जांच केंद्र के कम्युनिटी मोबिलाइजर अजय मंडलेकर , ऑप्टोमेट्रिस्ट हरी सेन, बरखा यादव, संतोष लखौरे , आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम रक्षक कोटवार एवं दिव्यांग लोग और ग्राम पंचायत सरपंच सहित समस्त ग्रामवासी का सराहनीय योगदान रहा।