सीमा निराला बानी मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष
हरदा- मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला हरदा के निर्वाचित कार्यकारिणी की सूचना अनुसार द्वितिय श्रेणी अधिकारियों तथा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी शासकीय कर्मचारियों का शासन से मान्यता प्राप्त संगठन मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला को नियुक्त किया गया है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह द्वारा कलेक्टर हरदा को पत्र जारी कर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला हरदा की निर्वाचित कार्यकारिणी की सूचना दी गई है जिसमें श्रीमती सीमा निराला माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला खेड़ीपुरा हरदा को जिलाध्यक्ष, पीयूष राठौर माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल ऊड़ा को जिला सचिव एवं नारायण नायरे, उच्च माध्यमिक शिक्षक,शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरदा को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है संबंधी सूचना दी जाकर पदाधिकारियों को जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में आमंत्रित किए जाने का लेख भी किया गया है । उक्त तीनों पदाधिकारियों की नियुक्ति पर रमेश मसकोले, डॉक्टर प्रेम नारायण इवने, रामचंद्र साबरे, राकेश वर्मा, मुकेश मालवीय, देवेस्वर जाटव, महेश कुमार शुक्ला, सुभाष मसकोले, टी आर चोरे, मंसाराम सांगुल्ले, प्रतीक श्रीवास,मंगलेश चौबे, मिलन तोमर, पंकज राठौर सहित अन्य कर्मचारी साथियों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी व प्रदेश अध्यक्ष का आभार माना।