वर्षा और कोरोना महामारी शांति निवारण के लिए भोजपुर में आयोजित किया जा रहा श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान
मंडीदीप । भोजपुरी अतिशय क्षेत्र स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 8 दिवसीय श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है । जिसकी रविवार को शुरुआत की गई । आगामी 25 जुलाई तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन मंडीदीप के अजीत कुमार ,विमल जैन और भोपाल के पोद्दार परिवार की ओर से कराया जा रहा है । इसकी जानकारी देते हुए आयोजक विमल जैन ने बताया कि इंदौर से पधारे बाल ब्रह्मचारी अनिल भैया द्वारा विधान घट यात्रा ध्वजारोहण कर भूमि शुद्धि अभिषेक शांति धारा के साथ प्रारंभ करवाया गया । वे अच्छी वर्षा और विश्व में व्याप्त कोरोना महामारी निवारण के लिए यह अनुष्ठान करा रहे हैं । जिसमें भोपाल रायसेन मंडीदीप औबेदुल्लागंज , बाड़ी और बरेली के धर्म प्रेमी अति उत्साह से सहभागिता कर रहे हैं ।