सर्विस रोड ना बनने से फंस रहे दो व चार पहिया वाहन एमपीआरडीसी अधिकारी नहीं दे रहे गंभीरता से ध्यान नतीजतन वाहन चालक भुगत रहे परिणाम

0

 सर्विस रोड ना बनने से फंस रहे दो व चार पहिया वाहन

 एमपीआरडीसी अधिकारी नहीं दे रहे गंभीरता से ध्यान नतीजतन वाहन चालक भुगत रहे परिणाम


 मंडीदीप। उद्योग नगरी में कहने को तो 10 लेन रोड का निर्माण किया जा चुका है। लेकिन इसका लाभ वाहन चालकों को नहीं मिल पा रहा है। स्थिति यह है कि 10 लेन रोड बनने के बाद भी वाहन चालकों को आए दिन ट्रैफिक जाम का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है, परंतु इसके बाद भी निर्माण एजेंसी एमपीआरडीसी नगर वासियों की इस गंभीर समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान नहीं दे रही है। दरअसल

     स्टेशन रोड के समांतर हाईवे की सर्विस रोड पर चौड़ाई ना होने के कारण रोज जाम की स्थिति बन रही है, इसके अलावा सतलापुर जोड़ से आने वाले वाहन  जिन्हें स्टेशन रोड पर जाना होता है, उसी रोड पर एकत्रित होते हैं और सतलापुर से मंगल बाजार जाने के लिए वाहन उसी रोड पर इकट्ठे हो रहे हैं। इस तरह सर्विस रोड ना बनने और पुरानी रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

      ज्ञात है कि मप्र सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) द्वारा मिसरोद बीआरटीएस कॉरीडोर से अनंत स्कूल तक 9 किमी के दायरे में टेनलेन रोड का निर्माण किया गया है। सिर्फ नगर में राइट साइड की तरफ  सर्विस रोड का निर्माण होना शेष है। जिसमें कई मकानों के छज्जे और एक दुकान   सीमा में आड़े आ रही हैं। निगम द्वारा इन्हें  जल्द ही हटाने की कार्रवाई की जाना है ।  उधर एमपीआरडीसी ने सर्वे का काम शुरु कर दिया है। जल्द ही भूमि अधिग्रहण करने की कार्रवाई की जाएगी। 

यह हो रही समस्या:

  भोपाल की ओर से आने वाले भारी वाहन और गलत साइड से आने वाले वाहन आमने सामने आने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।  साथ ही उसी रोड पर 3 बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल होने के कारण हॉस्पिटल तक वाहन नहीं पहुंच पाते, क्योंकि रोड की चौड़ाई बहुत कम है और अतिरिक्त जगह पर दुकानदारों ने अपना सामान बाहर निकाल रखा है। स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब कोई वाहन अचानक खराब हो जाता है। इस कारण स्टेशन तिराहे से लेकर मंगल बाजार तक वाहन रेंगने को मजबूर हो जाते हैं।जिसके चलते गल्ला मंडी के समांतर रोड से निकलने वाले वाहन बाबा रामदेव मोहल्ले से निकलने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 इसके अलावा रोड की स्थिति बहुत दयनीय है रोड पर कई जगह से गड्ढे बने हुए हैं जिससे बड़े वाहन निकलने के दौरान गड्ढों में उलझ जाते हैं और लंबा जाम लग जाता है।

भूमि अधिग्रहण से हो रही देरी: 

निगम द्वारा यहां सिक्सलेन के साथ दो दो सर्विस लेन रोड भी बनाई जानी है। लेकिन इस काम में भूमि अधिग्रहण में हो रही देरी आड़े आ रही है। निगम ने दसलेन के लिए रोड के सेंटर से बस्ती की ओर 14 मीटर एवं औद्योगिक क्षेत्र की ओर 36 मीटर की चौड़ाई निश्चित की थी। औद्योगिक क्षेत्र की तरफ का काम तो पूरा हो चुका है लेकिन बस्ती की ओर जो चौड़ाई निर्धारित की थी उसमें भूमि अधिग्रहण रोड़ा अटका रहा है ।

नर्मदा पाइपलाइन के उस पार नहीं बनेगी रोड:

बता दे कि नगर में नर्मदा पाइपलाइन की तरफ सर्विस लेन रोड बनाई जानी है। निगम अधिकारियों के अनुसार मंडीदीप में नर्मदा पाईप लाईन के पार रोड नहीं बनाई जाएगी। इसी के आसपास के मकान , दुकान और इनके छज्जे  हटाए जाने हैं । इस राह में  करीब  10मकान के छज्जे1 दुकानऔर बिजली के खंभे आ रहे है । जिन्हें हटाने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं यही कारण है कि इस प्रोजेक्ट का  साढे  4 साल पहले काम शुरू होने के बाद भी प्रशासन अब तक इन मकान दुकानों को नहीं हटा पाया। हालांकि अधिकारी लॉकडाउन  को जवाबदेह ठहरा रहे हैं।  

हटाये जाएंगे बिजली के खंभे हटेंगे

निर्माण एजेंसी के पास निर्माण शुरू करने से पहले सड़क का लेआउट मौजूद था इसके बावजूद पुराने बिजली के खंभों को हटाकर नई जगह लगाने में कोताही बरती गई सर्विस रोड की सीमा में शिफ्ट किए गए 12 से ज्यादा खंबे आ रहे हैं जब तक इन खंभों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा ।सर्विस रोड का निर्माण शुरू नहीं हो सकता साथ ही इसकी जद में आ रहे निर्माण कार्य भी एमपीआरडीसी को हटाने होंगे । 

इनका कहना है-

मंडीदीप में सर्विस रोड के काम के लिए भूमि अधिग्रहण का काम आपसी सहमति से किया जा रहा है । जो एक दो दिन में फाइनल होकर मिनिस्ट्री में पहुंच जाएगा । इसकी जद में स्टेशन रोड में एक होटल आ रहा । शनिवार तक प्रस्ताव एसडीएम तक पहुंच जाएगा । मैन समस्या होटल थी जो अब ख़त्म हो गई है ।कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार सभी का मुआवजा बन जायेगा ।

एससी दुबे, भू अर्जन अधिकारी एमपीआरडीसी भोपाल

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !