जिंदगी में बिना मेहनत के सफलता मिल जाती तो आज हर कोई सफल होता- सोनम झरबड़
- अभिषेक दमड़े (Timrni uni reporter)-
महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। अपनी लगन कठोर परिश्रम और ज़िद जीतने की है तो सफलता मिलना आसान हो जाती है। यूं तो सफलता के रास्ते में परेशानियां कम नहीं होती ।हैं आज भी हमारे घरों में बेटे और बेटियो में भेदभाव होता है। फिर भी बेटियों ने अपनी क्षमता और लगन का परिचय देकर बता दिया कि वह बेटों से कहीं भी कम नहीं हैं।
टिमरनी एसडीओपी सोनम झरबडे़ भी ऐसी एक मिसाल हैं। जिनके कठोर परिश्रम और लगन से उन्होंने 2017 मे पीएससी परीक्षा पास की थी। उसके पीछे एक बहुत मेहनत लग्न और जीतने की जिद है। इन्हें पहले से हरदा महिला महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी मिली है। और इनके कार्यो को देखते हुए टिमरनी sdop अधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
उनसे उनकी Psc में सफलता के बारे में पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि सबसे पहले जिंदगी में आपका एक लक्ष्य बनाइये फिर उस लक्ष्य को कैसे हासिल करना है उसकी कार्ययोजना बनाइये ओर उस कार्य योजना के साथ लग्न ओर मेहनत से काम कीजिये। इससे आपको जरूर सफलता मिलेगी और सफलता के मार्ग में जो भी बाधाये आये उनसे बिल्कुल न घबराये क्योंकि जिंदगी में समस्या आपका इम्तहान लेने के लिए ही आती है यदि आपने उन समस्याओं पर जीत हासिल कर ली तो आप जिंदगी में कुछ भी पा लोगे।