कृषि मंत्री श्री पटेल ने नवनिर्मित पुलिस थाना भवन का किया लोकार्पण
हरदा - कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने आज सिटी कोतवाली के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस भवन के बनने से पुलिस को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी तथा पुलिसकर्मी आसानी से अपने दैनिक कार्यों को बेहतर ढंग से कर सकेंगे। इससे पुलिस कर्मियों की कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होगी।
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस थाने की स्थापना 1886 में की गई थी। 1981 में इसका जीर्णोद्धार किया गया और वर्तमान समय में नवीन भवन बनकर तैयार हुआ है।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि अमर सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्द्धमान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टिमरनी हिमानी मिश्रा उपस्थित रहे।