हरदा में दबंगों से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने कतिया समाज की बैठक रविवार को
मामला- वैक्सीनेशन सेंटर पर भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे की गुंडागर्दी वैक्सीन लगवाने आये दम्पति से की मारपीट
हरदा। वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद मरदानुपर के युवक अशोक पिता हजारीलाल गुजरभोज पत्नी हेमलता के साथ गुरुवार को वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचा। भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा के बेटे नितिन मीणा ने वेक्सिनेशन सेंटर पर ही उनके साथ जमकर मारपीट की और जातिसूचक गालियां देकर सार्वजनिक रुप से अपमानित किया। इसके विरोध में में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति,जनजाति युवा संघ के बैनर तले कतिया समाज के कई लोगों ने गुरुवार को सिराली थाना परिसर में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर थाना प्रभरी को ज्ञापन साैंपा। जिसमें आरोपी नितिन मीणा को एससी,एसटी एक्ट में केस दर्ज गिरफ्तार करने की मांग की।
इस संदर्भ में प्रशासन द्वारा अधिकारिक कार्रवाई करवाने पीड़ित दम्पति को न्याय दिलाने के लिए कतिया समाज युवा संगठन की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को रखी गई है। यह बैठक जिला पंचायत के पास स्थित कतिया समाज के छात्रावास में दोपहर 1 बजे से आयोजित की गई है। यह बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा के बेटे नितिन मीणा द्वारा की गई घटना के विरोध में है। वेक्सीनेशन सेन्टर मरदानुपर में 14 जुलाई को वैक्सीन लगवाने पहुंचे कतिया समाज के युवक अशोक गुजरभोज व उसकी पत्नी हेमलता से मारपीट कर जातिसूचक गालियां देकर अपमानित करने वाले आरोपी नितिन मीणा के विरोध में आंदोलन की रुपरेखा तय की जाएगी।
कतिया समाज युवा संगठन के राहुल पवारे ने बताया कि 14 जुलाई को मरदानपुर में ऑनलाइन पंजीयन के बाद पत्नी के साथ वैक्सीन लगवाने गए अशोक व उसकी पत्नी से जिलाध्यक्ष के बेटे ने जातिसूचक गालियां देकर मारपीट की। राहुल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज नहीं किया। इसके उल्ट गांव के लोगों से अशोक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का झूठा केस दर्ज कराने के लिए आवेदन पर दस्तखत कराए गए। राहुल ने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वार कार्रवाई न करने पर कोर्ट में प्राइवेट इश्तगासा लगाया जाएगा। मानव अधिकार आयोग व राज्य व राष्ट्रीय महिला आयोग को भी शिकायत की जाएगी। आगामी रणनीति तय करने के लिए मप्र की सभी समितियों के पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे। जिससे दोषियों पर कार्रवाई हो सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
अंबेडकर छात्र संघ जिला अध्यक्ष अजय मंडलेकर ने बताया कि गुरुवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ कतिया समाज विकास महासभा सिराली निमाड़ अंचल कतिया समाज सेवा समिति खंडवा कतिया समाज समिति नेपानगर डॉक्टर अंबेडकर छात्र एवं युवा संगठन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ जिला अध्यक्ष राहुल पवारेे, अंबेडकर छात्र संघ जिला अध्यक्ष अजय मंडलेकर जिला उपाध्यक्ष अर्जुन संजय बिल्लोरे अरविंद पवारे, प्रवीण ओनकर, आनंद किरावर, अनिल दुधे, भगवानदास ढोके, सत्य समाज सेवा समिति सिराली उपाध्यक्ष चेतन विल्ले,बंसीलाल चौरसिया, कतिया समाज वरिष्ठ समाजसेवी गणपत चौरसिया,प्रभु दयाल उमरिया आदि लोग उपस्थित हुए।कतिया समाज के परिवार को मारपीट करने वाले भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र नितिन मीणा को गिरफ्तार करने के संबंध में सिराली थाने में जिला प्रशासन व भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ जमकर थाना परिसर में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर थाना प्रभारी को ज्ञापन साैंपा था। रविवार को भी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ सहित कतिया समाज के संगठन व पदाधिकारीयों द्वारा आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की जा सकेगी।