ट्रेनिंग के माध्यम से वन कर्मियों को बताई जानवरों के शिकार की जानकारी
मंडीदीप । औबेदुल्लागंज वन मंडल के अंतर्गत आने वाले रातापानी और सिंघौरी अभ्यारण के 100 कर्मचारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसकी जानकारी देते हुए रातापानी अधीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि प्रशिक्षण दैलाबाड़ी कैंप में आयोजित किया ।यह प्रशिक्षण महाराष्ट्र मुंबई के डब्लू सीटी एनजीओ द्वारा आयोजित किया गया । प्रशिक्षण शिविर में दोनों सेंचुरी के रेंज ऑफिसर , फॉरेस्ट गार्ड एवं डेप्युटी रेंजर सहित 100 कर्मचारियों को वन्यजीवो का शिकार रोकने के लिए प्रशिक्षित किया गया ।एनजीओ के ट्रेनर संजय ठाकुर और किरण ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि शिकारी किस तरह से वन्यजीवों का शिकार करते हैं साथ ही उन्होंने यह भी बताया गया कि कैसे वन्यजीवों का शिकार रोका जाए । इन दोनों ट्रेनर ने यह भी बताया कि वाइल्डलाइफ क्राइम होता है तो उसका डिटेक्शन कैसे करना है।