नेहरू युवा केंद्र द्वारा कोरोना योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की
AKHILESH BILLORE (UNI), HARDA (M.P.)
नेहरू युवा केंद्र हरदा द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी एवं स्वयंसेवकों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर एवं उपहार भेंट करते हुऐ डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टॉफ का आभार माना गया एवं शुभकामनाएं दी गयी। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी, टिमरनी के बीएमओ डॉ महेन्द्र चौरे एवं खिरकिया बीएमओ डॉ विश्वकर्मा का भी स्वागत किया गया एवं सभी डॉक्टर्स को पौधे वितरित किये गए। साथ ही हरदा,टिमरनी,खिरकिया तीनों विकासखंड के वैक्सिन सेंटरों पर जाकर स्वागत किया गया । ग्राम रन्हाई कलां एवं ग्राम सोडलपुर में वैक्सीन लगवाने हेतु लोगों को जागरूक किया गया एवं मास्क वितरण भी किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक पंकज पटवारे ,मयंक शर्मा , विशाल चौहान, नेहा चिल्लोरे और रोहित सोनी ने भी नर्सिंग स्टॉफ का सम्मान किया।