जिले में प्रथम महिला थाने का हुआ शुभारंभ
मंत्री कमल पटेल भी ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम में भोपाल से हुए शामिल
AKHILESH BILLORE (UNI) HARDA, (M.P.)
हरदा में अब महिलाओं को अपनी शिकायत के लिए नया महिला थाना आज से शुरू हो गया है। शासन की महिलाओ की सुरक्षा को तव्वजो देते हुए प्रदेश में 42 महिला थानों के लिये राज्य शासन द्वारा दिनांक 18 जून 2021 को नोटीफिकेशन जारी हुआ। पूर्व में प्रत्येक थानों में महिला डेस्क संचालित थी। कोतवाली की महिला डेस्क को समाप्त कर कोतवाली में पदस्थ महिला स्टॉफ की तैनाती महिला थाने में की गई है।
अब सम्पूर्ण प्रदेश में महिला थानों का शुभारंभ हो चुका हैं। वर्तमान में महिला थाने में महिला बल थाना प्रभारी 01, उनि 01. सउनि 03, प्रआर 01, आर 01 पदस्थ है। जिला हरदा के महिला थाने की पहली थाना प्रभारी के रूप में निरीक्षक गाजीवती पुषाम को पदस्थ किया गया है। महिला प्रकोष्ठ की डीएसपी सोनम झरबड़े इस थाने की पर्यवेक्षण करेगी। अब कोतवाली को छोड़कर शेष थानों में महिला डेस्क यथावत रहेगी। महिला थाने में सीसीटीएनएस का कार्य भी आज से प्रारम्भ हो चुका है। पुराने कंट्रोल रूम का जीर्णोधार कर महिला थाना बनाया गया है । वर्तमान में जिला हरदा में कुल 25 महिला पुलिस अधिकारी / कर्मचारी है जो महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु कार्यरत है। नवीन महिला थाने को सुचारू रूप से चलाने के लिये एक चार पहिया वाहन, 02 दो पहिया वाहन, 02 कम्प्युटर, 02 पिंटर मशीन, 02 अलमीरा, 04 टेबल. 12 कुर्सी व अन्य फर्नीचर सामग्री उपलब्ध कराई गई। भविष्य में महिला थाने को सुदृढ़ बनाने के लिये सीसीटीव्ही केमरे सहित अन्य यथोचित सामग्री पुलिस मुख्यालय से प्राप्त होने पर प्रदाय की जायेगी ।
अब बहनों की सुरक्षा बहनों के हाथ- मंत्री पटेल
कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने हरदा में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए महिला थाने का उदघाटन किया। मंत्री पटेल ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम में भोपाल से सम्मिलित हुए।
मंत्री पटेल ने कहा कि जिले में महिला थाने से जिले की मातृशक्ति, बहनों एवं बेटियों की सुरक्षा में मदद मिलेगी। अब हमारी बहनों की सुरक्षा हमारी बहनों के हाथों में होगी। जिले में पुलिस विभाग के अंतर्गत 25 अधिकारी तैनात है, जो इस थाने पर अपनी सेवाएं देकर जिले में मातृशक्ति, बहनों एवं बेटियों को त्वरित कार्यवाही कर न्याय दिलाएंगे। उन्होंने इस हेतु सभी को शुभकामनाएं दी।
मंत्री पटेल ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि मध्यप्रदेश के 52 जिलों में केवल 10 जिलों में ही महिला थाने थे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से आज एक साथ 42 जिलों में महिला थानों के शुभारंभ हो रहा है।
मंत्री कमल पटेल ने इस अवसर पर कहा कि हमारी मातृशक्ति, मां-बहनों को अब हरदा के साथ सम्पूर्ण प्रदेश में त्वरित न्याय मिलेगा।