भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे द्वारा पति पत्नी से मारपीट का मामला
आरोपी की गिरफ्तारी और सचिव को हटाने सहित 9 मांगों को लेकर सोमवार को देंगे ज्ञापन
मप्र के सभी जिलों से बैठक में शामिल हुए प्रांतीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता
ज्ञात है कि 14 जुलाई को वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन पंजियन कराकर अशोक पत्नी के साथ वैक्सीन लगाने मरदानपुर गया था। वहां भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा के बेटे नितिन द्वारा अपने अपने चहेतों को पहले वैक्सीन लगवाई जा रही थी। जिसका विरोध करने पर नितिन ने अशोक से मारपीट की। पत्नी हेमलता ने इसका विरोध किया तो उसे भी गालियां देकर मारा। गांव में दहशत के कारण जिलाअध्यक्ष के दबाव में सचिव जयनारायण राय ने राजनीतिक दबाव में झूठी शिकायत पर ग्रामीणों के दस्तखत कराए,जिस आधार पर पीड़ित अशोक के खिलाफ ही शासकीय कार्य में बाधा डानलने का केस दर्ज करा दिया गया। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी व काउंटर केस खत्म न होने पर भविष्य में भाजपा का साथ न देने की भी बात कही। निष्पक्ष जांच न होने पर आंदोलन का निर्णय लिया। अध्यक्षता गणपत चौरसिया ने की। बैठक में महेश कुल्हारे,दुर्गा प्रसाद उमरिया,दिनेश चौरसिया,सोहन बिल्लोरे,अर्जुन हुरमाले,एल एन गुजरभोज,अनिल चौरसिया,राजेंद्र नागरे,राहुल पवारे,अजय मंडलेकर समेत सैकड़ों लोग उपस्थि रहे।
संगठन के माध्यम से इन मांगों को लेकर सोमवार को देंगे ज्ञापन
-पीड़ित अशोक पर दर्ज सरकारी काम में बाधा का केस वापस लिया जाए।
-आरोपी नितिन मीणा को गिरफ्तार कर जेल भेजें।
-सचिव जयनारायण राय द्वारा राजनीतिक दबाव में की झूठी शिकायत की निष्पक्ष जांच हो।
-आरोपी नितिन मीणा वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था में हस्तक्षेप क्यों कर रहा था,इसकी जांच हो।
-सचिव की डयूटी नहीं थी,तो उसकी झूठी शिकायत पर अशोक के खिलाफ क्यों काउंटर केस दर्ज किया गया।
-सचिव ने किस दबाव में ग्रामीणों से झूठी शिकायत पर फर्जी दस्तखत कराए।
-पीड़ित परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
-सालों से गृहग्राम में पदस्थ सचिव जयनारायण राय को हटाया जाए।
-फरियादी के थाने पहुंचने के दौरान के थाने के फुटेज निकाले जाएं।