ओबेदुल्लागंज जनपद की 67 में से 11 पंचायतें 100 प्रतिशत हुईं वैक्सीनेट
इनमें से 10 पंचायतें एक ही दिन में हुईं वैक्सीन फ्री
मंडीदीप। वैश्विक कोरोना महामारी से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सोशल मीडिया के साथ अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 100 प्रतिशत वैक्सीनेट पंचायतों को विशेष पुरस्कार देने की बात भी कही है। परंतु इसके बाद भी देखने में आ रहा है कि वैक्सीन को लेकर लोगों में कई प्रकार की भ्रांतियां व्याप्त है। जिसके चलते सरकार का टीकाकरण अभियान गति नहीं पकड़ पा रहा है, परंतु औबेदुल्लागंज ब्लॉक में स्थिति इसके उलट देखी जा रही है। सरकार के जागरूकता अभियानों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों के बल पर जनपद की 11 पंचायतें 100 प्रतिशत वैक्सीनेट हो चुकी हैं। यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि इनमें से 10 पंचायतें तो ऐसी हैं जो एक ही दिन 1 जुलाई को वैक्सीनेट फ्री हो चुकी है। इस तरह यहां की गर्भवती , धात्री माताओं एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को छोड़कर करीब 17780 लोग कोरोना से सुरक्षा का टीका लगवा चुके हैं। इनमें 9092 पुरुष एवं 8688 महिलाएं शामिल है।वहीं यदि ब्लॉक की बात करें तो अब तक करीब 90000 लोगों को पहले और दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है। हालांकि इन 11 पंचायतों के 100 प्रतिशत वैक्सीनेट होने के बाद भी शाहबाद तिलेंड़ी, मुरारीचोपड़ा एवं सेमरीकला सहित अन्य कई पंचायतें ऐसी भी है जहां वैक्सीनेशन की गति बहुत धीमी है। यहां के लोगों में वैक्सीन को लेकर डर और कई तरह की भ्रांतियां फैली हुईं है। जिसके कारण वे वैक्सीन लगवाने आगे नहीं आ रहे हैं। यहां सरकार के जागरूकता कार्यक्रम और सरकारी तंत्र की समझाइश भी काम नहीं आ रही है। यही कारण है कि करीब पौने तीन लाख की आबादी वाले ब्लॉक में से सिर्फ 90000 लोगों को ही वैक्सीनेट किया जा सका ।
यह पंचायतें हुई 100 प्रतिशत वैक्सीनेट:
बैरसिया , पड़ोनिया, पोलाहा, नांदौर, बीलखेड़ी, अमोदा, अंबाई, पारखेड़ी, आशापुरी, कीरतनगर और मेंदुआ पंचायतें पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुकी हैं।
इनका कहना है
हमने इन पंचायतों के ग्रामीणों को समझाया सरपंच, सचिव ,आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य ग्रामीणों ने भी इसके लिए सहमति दी। और इस तरह से 11 पंचायतें 100 प्रतिशत वैक्सीनेट हो पाई। अब हम अन्य पंचायतों में भी इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं।
संजय अग्रवाल, सीईओ जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज