आधी रात में 3 किलो मीटर पैदल चल कर टिमरनी पुलिस ने सजगता से पकड़ा जुआ
टिमरनी- जुआ सट्टा और शराब जैसी सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए टिमरनी पुलिस सदैव ही अग्रसर रही है इस क्रम में शुक्रवार की रात्रि ग्राम बाजनिया तालाब किनारे पाल पर जुआ पते खेलने की सूचना खबरी द्वारा मिली। तत्काल टिमरनी पुलिस दल मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर दबिश देकर 6 लोगों को पकड़ा और जुआ एक्ट की कार्रवाई की।
टिमरनी थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान तक पुलिस वाहन का पहुंचना संभव नहीं था ऐसे में पुलिस के जवानों को लगभग 3 किलो मीटर रात में पैदल चल कर जाना पड़ा।
मौके पर कुछ लोग घेरा बनाकर बैठे व मोबाईल टार्च की रोशनी मे हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेलते दिखे। जिन्हे दबिश दे घेरा बंदी कर पकड़ा। आरोपी नंदकिशोर पिता रामभरोस उईके, दीपक उर्फ गोलू पिता रामनाथ मालाकार,दीपक पिता छीतर भिलाला,सुरेश पिता चंपालाल जात्रे,रितेश पिता अंतर सिंह जात्रे एवं माखन सिंह पिता गुलजार सिंह यदुवंशी सभी निवासी ग्राम बाजनिया के होना बताया। आरोपीगण के पास से कुल जमा राशि 6130/- रुपए एवं ताश के 52 पत्ते विधिवत जप्त किए गये एवं आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।