पौधे रोप कर मनाया जन्मदिवस नशा ना करने का लिया संकल्प
मंडीदीप l कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में सभी ने ऑक्सीजन और पेड़ों के महत्व को बहुत अच्छे से अनुभव किया है l ऐसे में अब पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की दिशा में लोग स्वप्रेरणा जागरूक हो रहे हैं l जन्मदिन पर तो जैसे पौधे लगाने की परंपरा चल पड़ी हैl इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को सतलापुर खेड़ापति माता मंदिर के पुजारी ऋषि राज शर्मा और पुलिस कर्मचारी सहयोग संघ के पूर्व प्रदेश महासचिव बबलू यादव ने अपने अपने जन्मदिन पर फलदार पौधे रोपे और अपने मित्रों और परिचितों को नशा ना करने का संकल्प भी दिलायाl जहां मंदिर के पुजारी ऋषि राज ने खेड़ापति मंदिर परिसर में आम, शमी और व्हील के पौधे रोपे तो वहीं बबलू यादव ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित हनुमान कुटी मंदिर परिसर में पीपल , नीम और कबीट के 5 पौधे रोपे कर अपना जन्मदिन मनाया साथ ही उन्होंने अन्य लोगों को भी प्रकृति की सुंदरता बढ़ाने के लिए पौधे रोपने का संदेश दियाl इस अवसर पर आभा यादव युवा महासभा के नगर अध्यक्ष अनिल यादव, मान सिंह यादव, जयपाल एवं अनूप यादव सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेl