मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वर्चुअल तरीके से करेंगे कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ
मंडीदीप। उद्योग नगरी के लोगों को कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन और बेड पाने के लिए भारी समस्याओं का सामना करने को मजबूर होना पड़ा था। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन अभी से पूर्व व पूर्ण तैयारियों में जुट गया है ।इसी के चलते न्यू बस स्टैंड भवन इंदिरा गांधी बिल्डिंग में लूपिन फाउंडेशन की ओर से 50 बिस्तरीय ऑक्सीजन सहित कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इसकी जानकारी देते हुए एसडीएम अनिल जैन ने बताया कि इसी सेंटर का आज शनिवार दोपहर 12:15 पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला ,सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खत्री ,बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान समेत जिला व सब डिवीजन के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।