15 दिन बाद भी नहीं की अंडर ब्रिज में भरे पानी की निकासी की व्यवस्था, नतीजतन स्टेशन रोड पर लग रहा जाम
जिम्मेदारों के ध्यान नहीं देने से विकराल हुई अंडर ब्रिज में भरे पानी की समस्या
मंडीदीप। नगर के वार्ड 1 महावीर कॉलोनी के पास बना रेलवे अंडर ब्रिज नगर वासियों के लिए अब सुविधा की जगह समस्या का कारण बन गया है रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों के उदासीन पूर्ण रवैया अपनाए जाने से ब्रिज का पानी अब तक नहीं निकाला जा सका बृज में दो से 3 फीट तक पानी भरा होने के कारण दो और चार पहिया वाहन चालकों का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है यह स्थिति बीते 15 दिनों से बनी हुई है परंतु विभागीय अधिकारी इस गंभीर समस्या का समाधान करने की वजह लापरवाह बने हुए हैं कुछ ऐसी ही स्थिति स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की भी है बे भी अपना उत्तरदायित्व निभाने की बजाए रेलवे अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए अपनी जवाबदेही से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं इस तरह जिम्मेदारों की अनदेखी का खामियाजा एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों के सैकड़ों रह वासियों को भुगतना पड़ रहा है सोमवार को तो ऐसी स्थिति बनी की अंडर ब्रिज का रास्ता बंद होने से स्टेशन रोड पर जाम लग गया जिसमें वाहन चालक 1 से 2 घंटे तक फंसे रहे ऐसी नौबत दिन में कई बार आई ।
बता दें कि अब तक कई कालोनियों के लोग अंडर ब्रिज के रास्ते से आवागमन करते थे परंतु बृज में पानी जमा होने के कारण वे अब ओवरब्रिज से आने जाने को मजबूर हो रहे हैं इसका भारी दबाव स्टेशन रोड पर पड़ रहा है
और स्टेशन रोड वह बाजार से आने वाले वाहनों के चलते ओवर ब्रिज के पास प्रतिदिन जाम लगने लगा है। लोगों का कहना है कि इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे अधिकारियों तत्काल को बृज में जमा पानी निकासी की व्यवस्था की जानी चाहिए। जिससे स्टेशन रोड पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके। इधर इस संबंध में एसडीएम अनिल जैन का कहना है कि इस बारे में रेलवे अधिकारियों को सूचित समस्या का समाधान करवाया जाएगा।