आदर्श मंडी से हाईटेक बनेगी हरदा की कृषि उपज मंडी
पांच राज्यों के इंजीनियरों और विशेषज्ञों की टीम ने किया सर्वे
AKHILESH BILLORE (UNI), HARDA (M.P.)
हरदा जिला कृषि में उत्कृष्ट एवं उन्नत है। बाजार की अर्थव्यवस्था का पहिया चलाने वाले यहां के किसानों को अब वक्त के साथ हाईटेक बनाने की कोशिश हो रही है । करीब 10 साल से आदर्श मंडी का तमगा हासिल किए हरदा मंडी अब प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट में सम्मिलित होकर पहली हाईटेक मंडी बनेगी । जिसमें वह सब सुविधा होगी जिससे किसानों को मंडी फसल विक्रय करने में सरलता व व्यापारी को क्रय करने में इंफ्रास्ट्रक्चर आदि की सुविधा मिल सकेगी ।
पायलट प्रोजेक्ट की 39 मंडियों की लिस्ट में हरदा का नाम भी शामिल -
मध्यप्रदेश में 39 मंडियों को मंडी बोर्ड द्वारा हाईटेक किया जाना प्रस्तावित है । इसमें हरदा मंडी का नाम भी शामिल है । खास बात यह है कि इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया गया है। इसी कारण यहां सबसे पहले 5 प्रदेशों की सर्वे टीम भेजी गई है । इस टीम द्वारा मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद और किन सुविधाओं की दरकार है उसकी रिपोर्ट बनाकर मंडी बोर्ड को सौंपी जाएगी। जिससे यहां जरूरत के अनुसार बैंकिंग भुगतान , खरीदी के शेड, विश्राम स्थल , खाद - बीज ,कृषि मशीनरी आदि की सुविधा दी जा सकेगी ।
पांच अलग-अलग राज्यों से आए इंजीनियर -
असम ,बिहार, मुंबई ,कर्नाटक व पंजाब से इंजीनियरों की टीम शुक्रवार को हरदा पहुंचे । इस टीम में इंजीनियरों के अलावा फिजिकल सर्वे के लिए सलाहकार , आर्किटेक्ट ,कृषि विश्लेषक भी आए हैं । टीम ने मंडी परिषद का बारीकी से निरीक्षण किया । टीम ने मौजूदा संसाधन , शेड , खरीदी की प्रक्रिया , गुणवत्ता की परख के इंतजाम ,किसानों को दी जाने वाली सुविधा , भुगतान व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था की जानकारी हासिल की ।
इनका कहना है :-
मध्य प्रदेश की 39 मंडियों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत हाईटेक बनाने के लिए शामिल किया गया है । जिसमें सर्वप्रथम हरदा कृषि उपज मंडी शामिल है । इसके बाद 38 मंडियां शामिल होगी । हरदा के किसानों के लिए सौभाग्य की बात है कि हरदा कृषि उपज मंडी को हाईटेक कृषि उपज मंडी में शामिल किया गया है । इससे किसानों को और हरदा के व्यापारियों को इस पायलट प्रोजेक्ट से फायदा होगा ।
राजेंद्र पारे( कार्यालय अधीक्षक )कृषि उपज मंडी , हरदा ।